मध्य प्रदेश में किसानों को फसल बीमा योजना का यथोचित लाभ दिलाए जाने के लिए जल्द ही न्यूनतम बीमा राशि का निर्धारण किया जाएगा। वर्तमान में भी प्रयास किए जा रहे हैं कि किसानों को सम्मानजनक राशि का भुगतान बीमा योजना अंतर्गत किया जाए।
गौरतलब है कि प्रदेश के अनेक जिलों में किसानों को फसल बीमा के दावे में 1 रुपये से 100 रुपये तक की मुआवजा राशि तय करने के बाद बवाल मच गया था।
जिसके बाद कृषि विभाग ने कहा है कि शीघ्र ही प्रदेश में किसानों को सम्मानजनक न्यूनतम बीमा राशि के भुगतान के लिए आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे और बीमा राशि के भुगतान की प्रक्रिया को निर्धारित कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।