उमरिया (हि.स.)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत धमोखर रेंज में वन रक्षक के पद पर पदस्थ कर्मचारी प्रीतम कोल को महिला वन संरक्षक के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 18 जुलाई को भारी संख्या में महिलाएं और पुरूषों के साथ अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उमरिया स्थित कार्यालय में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान वहां डियूटी में तैनात महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। यहां तक कि विभाग के बड़े अधिकारी अजाक्स संघ के प्रदेश पदाधिकारी और संरक्षक हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ महिला कर्मचारी प्रीती द्विवेदी पति स्व. तेजराज द्विवेदी (35) ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद उनकी अनुमति से कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिस पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 373/2024 धारा 132, 296, 121(1), 221, 351(3) B N S. का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था और तबसे लगातार फरार अजाक्स जिला अध्यक्ष को वन विभाग ने भी विभागीय जांच कर निलंबित कर दिया और भी पुलिस तलाश करने में जुटी थी जिसमे रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
इस मामले में एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में बहुत लोगों को लेकर घुस गया था और जो गेट पर महिला कर्मचारी थी उससे अभद्रता किया था इस पर हमने शासकीय कार्य मे बाधा एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था और तब से यह लगातार फरार चल रहा था। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित पाली क्षेत्र में हैं जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।