Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीसभी एसडीएम धान पंजीयन की करें निगरानी, कहीं भी गड़बड़ी की आशंका...

सभी एसडीएम धान पंजीयन की करें निगरानी, कहीं भी गड़बड़ी की आशंका हो तो की जाए त्‍वरित कार्यवाही

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने सभी एसडीएम की बैठक लेकर सीएम हेल्‍पलाईन के साथ राजस्‍व प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका निराकरण शीघ्रता से करें। सभी तहसीलदार भी इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें और सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों की पेंडेंसी कम कर जिले की रैंकिंग सुधारें।

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि धारणा‍धिकार की दिशा में भी कार्य करें और गरीब वर्गों को प्राथमिकता दें। 1000- 1200 वर्गफिट के मामले को पहले सुलझायें। साथ ही कहा कि प्रतिदिन प्रत्‍येक तहसील से कितने धारणाधिकार के प्रकरण निराकृत हुए इसकी जानकारी दिया जाये।

बैठक के दौरान धान उपार्जन पंजीयन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम धान पंजीयन की निगरानी करें। कहीं भी गड़बड़ी की आशंका हो तो त्‍वरित कार्यवाही करें। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि अक्‍टूबर के 5-6 तारीख को तहसील स्‍तर पर आयोजित किये जाने वाले राजस्‍व शिविर में राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण करें।

इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों की ई-केवायसी और आधार लिंकिंग कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और नाथूराम गोंड भी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर