मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को जिला छतरपुर के अंतर्गत पूर्व क्षेत्र कंपनी के कार्यपालन अभियंता कार्यालय के अंतर्गत नौगांव डीसी में कार्यरत अनुकंपा आश्रित बिजली कर्मी मोहम्मद सलीम खान उम्र 39 वर्ष को डीसी के जूनियर इंजीनियर के द्वारा आदेश दिया गया कि सनोति गांव के पास 11 केवी का जंपर जल गया है, उसे बदलना है।
जूनियर इंजीनियर के आदेश पर बिजली कर्मी सुधार कार्य के लिए पोल पर चढ़ा और उसने जैसे ही डिस्चार्ज रॉड 11 केवी लाइन में लगाई, वैसे ही जोर का करंट लगने की वजह से वह 15 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा।
मौके पर मौजूद सहयोगियों के द्वारा बिजली कर्मी मोहम्मद सलीम खान को तत्काल नौगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके बाद बिजली कर्मी को आराम न लगने की वजह से उसे छतरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां डॉक्टर ने उपचार के बाद बताया कि हाथ पैर पीठ में करंट लगने की वजह से जल गया है।
संघ के मोहन दुबे, अजय कश्यप, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, दशरथ शर्मा, जीके कोस्टा, इंद्रपाल सिंह, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, संदीप यादव, विपतलाल विश्वकर्मा, राहुल दुबे, संदीप दीपांकर आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से बिजली कर्मी के इलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान करने की मांग की है।