Friday, December 27, 2024
Homeएमपीसरकार की दोहरी नीति से रेलकर्मियों में भारी आक्रोश, NPS के विरोध...

सरकार की दोहरी नीति से रेलकर्मियों में भारी आक्रोश, NPS के विरोध में WCRMS की 4 दिवसीय भूख हड़ताल का समापन

केन्द्र सरकार द्वारा युवा रेल कर्मचारियों पर लादी गई नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का विरोध अपने चरम पर पहुँच गया है।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 4 दिवसीय भूख हड़ताल का आज उग्र आन्दोलन के साथ जोरदार समापन हुआ। भूख हड़ताल के अंतिम दिन आज सतीश कुमार, त्रिभुवन सिंह, अजय तिवारी, धर्मेन्द्र चौधरी, ललन प्रसाद रावत, आशीष मिश्रा, मोहम्मद अरशद आदि भूख हड़ताल पर बैठे ।

प्रदर्शन के दौरान मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार युवा रेल कर्मचारियों के हक पर डाका डाल रही है, जबकि जनप्रतिनिधियों को OPS (पुरानी पेंशन योजना) का लाभ दे रही है। इस तरह की दोहरी नीति से युवा रेल कर्मचारी में भारी आक्रोश व्याप्त है।

संयुक्त महामंत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, दीना यादव, आरए सिंह, संदीप श्रोती, हर्ष वर्मा, बॉबी धोलपुरे, अफजल हाश्मी, तरूण बत्रा, मो. अरशद आदि वक्ताओ ने कहा कि जब हमारा भारत पूरे विश्व में 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरे पायदान पर पहुँचने वाला है तो फिर सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए पैसे देने में क्यों हाथ सिकोड़ती है।

आंदोलनकारी युवा कर्मचारियों ने एनपीएस समाप्त कर ओपीएस बहाल करने, 18 माह का लम्बित डीए का एरियर्स का भुगतान, 8 वे वेतन आयोग का गठन करने, रेल अस्पताल व रेल आवासों एवं कॉलोनियों की दुर्दशा सुधारने आदि लम्बित ज्वलंत समस्याओ पर तत्काल सरकार को ध्यान देना चाहिए, क्योकि 365 दिन 24 घंटे रेल कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित रेल संचालन करने महत्वपूर्ण योगदान देता है ।

प्रदर्शन के दौरान संघ के दीपक केसरी, एसके वर्मा, रोशन यादव, संजय चौधरी, श्यामकला श्रीवास्तव, रोहित चौबे, शरद कुमार, सचिन जैन, संतोष त्रिवेणी, दुर्गा तिवारी, संजीव श्रीवास, अभिषेक सेन, भूपत सिंह, राजेश मिश्रा, नकुल सिंह, बृजेन्द्र रघुवंशी, संजीत श्रीवास, समेत सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर