Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश विद्युत मंडल बालक मंदिर स्कूल में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता...

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल बालक मंदिर स्कूल में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मप्र विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन म.प्र. विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ (श्रीमति) अंजना तिवारी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डॉ (श्रीमति) अंजना तिवारी ने कहा की विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व होता है। प्रतियोगिता आयोजित कराने का उद्देश्य यही है कि शाला के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे आए। उन्होने कहा कि विद्यार्थी आजकल मोबाईल पर अपना ज्यादा समय व्यतीत करते है, ऑनलाइन गेम खेलते है जिसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे है इस पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदया द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि महोदया द्वारा खेल मशाल को प्रज्वलित किया गया। प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्तव द्वारा ध्वज सौंपनें के बाद खेल प्रतियोगिताएॅ प्रारंभ हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों व बैंड दल ने मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट कर सलामी दी। कार्यक्रम में शाला प्राचार्या द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

खेलकूद प्रतियोगिता में अनेक रोचक खेल जैसे कलेक्टिंग बॉल, स्लो साइकलिंग, सेक रेस, बेलेंस रेस, शकुंतला रेस, मास्टर शेफ रेस, जोकर रेस, सांता क्लॉज रेस, मंकी रेस, नींबू चम्मच रेस, बनाना रेस, रस्सी बैंड, केटर चिलर मल्टीग्रेन, बैंकबेर्ड, ड्रेसिंग द बेबी आयोजित हुये इसके अलावा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों द्वारा तवा फेंक, रस्सा कसी, भाला फेंक आदि खेलों में हिस्सा लिया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में नेहरू दल विजेता रहा।

इस कार्यक्रम में कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा 2021-22 में I, II, III स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति रश्मि श्रीवास्तव (प्रबंधक), श्रीमति सुजाता सिंह, (कोषाध्यक्ष), श्रीमति प्रतिभा पाणी (सचिव) एवं महिला मंडल के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर हायर सेकेण्डरी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमति शिल्पी सोनी व दीपाली पोहेकर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति सरोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में खेल प्रभारी शिक्षिका श्रीमति किरण पटेल, शिल्पी सोनी, तरूलता शंकरन, नीतू अवस्थी, कार्यालय इंचार्ज श्रीमति वंदना श्रीवास्तव व शाला की समस्त शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर