Monday, November 25, 2024
Homeएमपीएमपी के गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया...

एमपी के गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया गंदा, क्षेत्र में तनाव का माहौल

गुना (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू धर्म की प्रतिमाओं के अपमान का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां मृगवास क्षेत्र में स्थित हिंदू प्रतिमाओं को किसी ने जान-बूझकर गंदगी और मैला लगा दिया, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है।

जानकारी के अनुसार, मृगवास क्षेत्र में स्थित छत्री वाले बालाजी मंदिर में भगवान की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों ने गंदा कर दिया। मंगलवार देर रात इसकी जानकारी लगते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आक्रोशित होकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

मौके पर पहुंची तहसीलदार अमिता सिंह की गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने अंदर जाने से रोक दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास के बावजूद भीड़ ने अपने गुस्से का इज़हार किया और स्थिति को शांत करने के लिए प्रशासन को ज्यादा सख्त कदम उठाने की सलाह दी। इस घटना के बाद, छत्री वाले बालाजी मंदिर के बाहर भी भारी भीड़ जुट गई है। लोग मंदिर परिसर के आसपास इकट्ठा होकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में और भी तनाव फैल गया है। मौके पर पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौजूद हैं और लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर