मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी के अनुकंपा आश्रित अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए 23 साल से भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गत दिवस जबलपुर प्रवास पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन आशीर्वाद रैली के दौरान ज्ञापन सौंपा गया।
सैकड़ों बिजली अनुकंपा आश्रितों ने तकनीकी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि विद्युत मंडल ने 1 सितंबर 2000 से खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर अनुकंपा नियुक्ति पर रोक लगा दी थी।
जिसके बाद 23 वर्ष के दौरान मृत हुए बिजली कार्मिकों की विधवाएं एवं उनके आश्रित बच्चे अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए भटक रहे हैं।
संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, विनोद दास, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपांकर, असगर खान, अंकित प्रजापति, कीर्ति सैनी, राधा ठाकुर, राजेश ठाकुर, विनोद केवट, रामकुमार केवट, विक्की गुर्जर, पवन श्रीवास्तव, पवन पटेल, सतीश श्रीवास आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वर्ष 2012 के पूर्व एवं वर्तमान के मृत आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मियों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।