मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की जिला स्वास्थ समिति के अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में विगत कई वर्षों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित हैं, जिससे आश्रितों की स्थिति दयनीय हो गई है।
वहीं संस्था में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया जा रहा है, विगत 2 वर्षों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी प्राप्त नहीं हो रही है, शासकीय आवासों में उचित साफ-सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही है, परामर्श दात्री समिति की बैठक मेडिकल कॉलेज में नहीं हो रही है, शासनादेश की घोर अवहेलना की जा रही है। जिससे आक्रोशित होकर कर्मचारियों ने अधिष्ठाता डॉ गीता गुइन मेडिकल कॉलेज एवं संयुक्त संचालक अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
साथ ही संघ ने चेतावनी दी है कि जल्द ही मांगे पूरी ना होने की स्थिति में संभागायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र राय, कमल मुद्गल, विकास डहेरिया, नेहा दुबे ओमप्रकाश पनगढ़ा, अनिल समुद्रे, गणेश अहिरवार, राजेश भारद्वाज, सुनील पंडित, देवेंद्र अहिरवार, सुनील पाठक, सूरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।