आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आज मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर स्कूल में गत दिवस आयोजित हुई छात्रों की ड्रांइग व कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी.सुनील तिवारी, महिला मंडल की अध्यक्षा डा. श्रीमती अंजना तिवारी तथा स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शशि किरण श्रीवास्तव ने विजेताओं को शील्ड, गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
कविता पाठ में प्रायमरी स्तर में कक्षा चौथी की छात्रा लतिका सेन प्रथम, कक्षा चौथी के ही छात्र अंश सेन द्वितीय तथा कक्षा पहली की छात्रा शाहजहाँ बी व कक्षा दूसरी के देवांश पांडे संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता के मिडिल वर्ग में कक्षा आठवीं की शाहिद खान प्रथम, सातवीं की अनुष्का बावरिया द्वितीय तथा सोनम कनौजिया तृतीय रही। हाईस्कूल वर्ग में 9 वीं की छात्रा साक्षी श्रीवास प्रथम, विभा परवार द्वितीय तथा दसवीं के अभिजीत पटेल तीसरे स्थान पर रहे। अन्य श्रेणी में 12 वीं की छात्रा अपूर्वा यादव प्रथम, हर्ष राजपूत द्वितीय तथा सोहानी पटेल तृतीय स्थान पर रहीं।
अपने संबोधन में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने बालक मंदिर स्कूल संचालक कमेटी को स्कूल के बेहतर संचालन के लिए शुभकामनायें दी साथ ही आश्वस्त किया कि स्कूल में 12 वीं तक अंग्रेजी माध्यम से कक्षायें शुरू कराने के लिए वो भी प्रयासरत है ताकि अंग्रेेजी माध्यम से पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र 10 वीं के बाद भी इसी स्कूल में पढ़ाई जारी रख सके। उन्होंने कहा कि स्कूल की बेहतरी के लिए मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सदैव स्कूल को सहयोग प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन इंजी. संदीप गायकवाड़ ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर कंपनी के सभी विभाग प्रमुख तथा महिला मंडल की सभी पदाधिकारी तथा सदस्य बहनें उपस्थित थी।