Friday, December 27, 2024
Homeएमपीकर्मचारी हितार्थ कार्य करने का संकल्प लेकर धूमधाम से मनाई बाबा साहब...

कर्मचारी हितार्थ कार्य करने का संकल्प लेकर धूमधाम से मनाई बाबा साहब अंबेडकर जयंती

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ संभाग जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विश्व के महानायक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज संघ द्वारा संविधान चौक रविदास आश्रम तिलवारा घाट जबलपुर में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा दी गई शिक्षा एवं आदर्शों का पालन करते हुए कर्मचारी हितार्थ कार्य करने का संकल्प लेकर बाबा साहब को नमन कर जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर संघ के प्रदेश महामंत्री अजय दुबे, प्रांतीय सचिव सहदेव रजक, प्रदेश आईटी सेल उपाध्यक्ष विपिन पीपरे, राजेंद्र कनौजिया, प्रमोद कुमार, रविंद्र राय, संजय रजक, प्रेम नारायण ठाकुर, ओमप्रकाश पनागरहा, विकास डेहरिया, सोन सिंह उदय, देवेंद्र अहिरवार, गणेश अहिरवार सहित अन्य साथियों ने बाबा साहब के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं श्रद्धा सुमन समर्पित किए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर