Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीभोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से संचालित 10 मैरिज...

भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से संचालित 10 मैरिज गार्डनों में की तालाबंदी

भोपाल (हि.स.)। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में निगम की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डनों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए तालाबंदी की जा रही है। निगम के अमले ने गुरूवार देर शाम को प्रेमपुरा स्थित जहानुमा रिट्रीट रिजोर्ट एवं भौरी स्थित संभाला रिजोर्ट सहित 10 मैरिज गार्डनों पर तालाबंदी की कार्यवाही की। इससे पहले निगम द्वारा 17 अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डनों के खिलाफ तालाबंदी की कार्यवाही की गई। बता दें कि अब तक अवैध रूप से संचालित 27 मैरिज गार्डनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद निगम के भवन अनुज्ञा शाखा ने अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डनों के विरूद्ध कार्यवाही में प्रेमपुरा स्थित जहानुमा रिट्रीट रिजोर्ट, भौरी स्थित संभाला रिजोर्ट, लालघाटी स्थित क्रीसेंट क्लब, रॉयल मैरिज गार्डन, टोर्टल आइलैंड, सिल्वर मैरिज गार्डन, संत हिरदाराम नगर स्थित सेवन ऑक्स, मोक्ष क्लब, सेकंड होम एवं मुस्कान मैरिज गार्डन पर तालाबंदी की कार्यवाही की।

अब तक इन मैरिज गार्डनों पर हुई कार्यवाही

निगम अमले द्वारा शहर में अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डनों के विरूद्ध कार्यवाही में 22 अप्रैल को गांधी नगर स्थित गुड्स इन मैरिज गार्डन एवं ग्रांड मेजेस्टी, 25 अप्रैल को अयोध्या बायपास स्थित शुभम मैरिज गार्डन, मालीखेडी स्थित न्यू उत्सव मैरिज गार्डन, लांबाखेड़ा स्थित रिश्ता मैरिज गार्डन एवं अक्षत मैरिज गार्डन, 26 अप्रैल को अयोध्या नगर स्थित कान्टीनेंटल मैरिज गार्डन, 29 अप्रैल को थाना बिलखिरिया अंतर्गत खुशी मैरिज गार्डन, सम्राठ मैरिज गार्डन, अतिथि मैरिज गार्डन, प्रैंडियम लक्स मैरिज गार्डन एवं अवधपुरी अंतर्गत उमंग मैरिज गार्डन, 30 अप्रैल को अयोध्या बायपास स्थित तारादीप मैरिज गार्डन, एम्स के पीछे स्थित सुंदर वैली मैरिज गार्डन, होशंगाबाद रोड स्थित नंदन पैलेस मैरिज गार्डन, द मार्क होटल एण्ड क्लब, शगुन मैरिज गार्डन पर तालाबंदी की कार्यवाही की जा चुकी है। इस प्रकार वर्तमान तक निगम द्वारा 27 मैरिज गार्डनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। मैरिज गार्डन सील बंद करने की कार्यवाही जोनल अधिकारी, अतिक्रमण दल, भवन अनुज्ञा शाखा के सहायक यंत्री, उपयंत्री की उपस्थिति में की गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर