Monday, November 25, 2024
Homeएमपीमप्र के धार में ईडी की बड़ी कार्रवाई, भूमि घोटाले में 151...

मप्र के धार में ईडी की बड़ी कार्रवाई, भूमि घोटाले में 151 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क

भोपाल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां गत दिनों उजागर हुए भूमि घोटाला मामले में ईडी ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियां और दो चल संपत्तियों को कुर्क किया है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 151 करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित है। यह जानकारी ईडी ने मंगलवार शाम को सोशल मीडिया के माध्यम शेयर की है।

ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि सोमवार, 29 जनवरी को भूमि घोटाला धार, मध्य प्रदेश के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियों और 02 चल संपत्तियों (सावधि जमा) के रूप में लगभग 8.53 करोड़ रुपये (जिसका वर्तमान बाजार मूल्य अनुमानतः रुपये 151 करोड़ रुपये से अधिक है) की चल/अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

गौरतलब है कि ईडी ने भूमि घोटाला मामले में सुधीर रत्नाकर और पीटर दास समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों छापामार कार्रवाई की थी। इसके बाद अब मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर