एमपी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सरकारी अधिकारी, सरकार के गुड गवर्नेंस की साख पर बट्टा लगाने से नहीं चूक रहे। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने 2 से 3 महीने पहले डिपार्टमेंट प्रोविजनल फंड की राशि निकासी हेतु आवेदन दिए थे, लेकिन उन्हें अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई। वहीं इसके लिए संबंधित कार्यालय द्वारा भी बार-बार कोषालय अधिकारी जबलपुर को पत्र लिखा गया, इसके बाद भी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
फंड नहीं मिलने से कर्मचारियों को कर्ज लेकर अपनी दैनिक व्यवस्था बनानी पड़ रही है, जिसे लेकर संघ ने कोषालय अधिकारी को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अति शीघ्र डीपीएफ श्रेणी के शासकीय सेवकों के डीपीएफ बैलेंस अग्रेशन कर कर्मचारियों को अति शीघ्र भुगतान कराया जाए अन्यथा कोषालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान अजय कुमार दुबे, विपिन पीपरे, रविंद्र राय, संजय रजक, संजय यादव, सुरेश बाल्मिक, समर सिंह ठाकुर, राजेश बैगा, कृष्ण कुमार पांडे, अंजलि कनौजिया, विमला बाई, ऊषा बाल्मिक, सुनील पाठक, सोम सिंह आदि उपस्थित रहे।