Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीप्रमुख ऊर्जा सचिव के स्‍पष्‍ट निर्देश: बिजली चोरी के प्रकरण में निर्धारित...

प्रमुख ऊर्जा सचिव के स्‍पष्‍ट निर्देश: बिजली चोरी के प्रकरण में निर्धारित की जाए मैदानी अधिकारियों की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने आज जबलपुर स्थित बिजली कंपनियों के मुख्यालय परिसर में स्थित तरंग प्रेक्षागृह में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की।

प्रमुख सचिव के द्वारा कंपनी के सर्किल व डिवीजन के राजस्व संग्रहण, वितरण हानि, इनपुट की बढ़ोत्‍तरी व कमी, सतर्कता, बिलिंग व वसूली की अद्यतन स्थिति, जले एवं खराब मीटर की समीक्षा, फीडरवार हानियों की समीक्षा, ट्रांसफॉर्मर की असफलता एवं उपलब्‍धता, 10 से अधिक ट्रिपिंग वाले फीडरों की समीक्षा, बकाया राशि की समीक्षा, बिल सुधार प्रकरणों की समीक्षा की गई।

संजय दुबे ने निर्देश दिये हैं कि बिजली चोरी के प्रकरण में डिजिटल विद्युत पंचनामा ही बनाए जायें, कागजी पंचनामा कार्यवाही स्‍वीकार्य नहीं होगी। उन्‍होंने कहा है कि बिजली चोरी प्रकरण में संबंधित मैदानी अभियंता की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जावे। व्यावसायिक कनेक्शनों की जांच में तेजी लाई जावे।

प्रमुख सचिव ने बैठक में मैदानी अभियंताओं को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए कि वे उपभोक्ताओं को निर्धारित समय सीमा में नवीन कनेक्‍शन प्रदान किए जाएं। प्रमुख सचिव ने बिलिंग दक्षता को और अधिक बेहतर किये जाने तथा प्रभावी रूप से राजस्‍व वसूली, उपभोक्ताओं से उनकी बकायी राशि को वसूल किये जाने एवं मैदानी क्षेत्र में खराब या असफल ट्रांसफार्मर को त्वरित रूप से एरिया स्टोर में जमा कराए जाने तथा खराब ट्रांसफाॅर्मर सब स्टेशन या कार्यालय में न रखे जाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर, मुख्य अभियंता, आरडीएसएस व वर्क्स संजय भागवतकर, मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्‍य व क्रय एवं भण्‍डार) अशोक सिंह धुर्वे, मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल महरोत्रा, कॉर्पोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल के मुख्य अभियंता व मैदानी अधीक्षण अभिंयता एवं कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर