मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस भोपाल में ऊर्जा संरक्षण निर्बाध विद्युत प्रदाय एवं उपभोक्ता संतुष्टि पर केन्द्रित कार्यशाला में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तीन अभियंताओं को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले अभियंता हैं- रानी अबंती सागर जल विद्युत गृह बरगी के कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार पाल, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के सहायक अभियंता राजेश शाही व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगालिया खंडवा के कनिष्ठ अभियंता सोहन चौहान।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। पुरस्कृत होने वाले अभियंताओं को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने बधाई दी है।
पुरस्कृत हुए कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार पाल ने रानी अबंती सागर जल विद्युत गृह बरगी के डीएवीआर सिस्ट्म को अल्प समय में अपनी तकनीकी दक्षता व कर्मठता से तत्परतापूर्वक सुधार कार्य पूर्ण कर विद्युत यूनिट से सतत् उत्पादन को सुचारू बनाने का कार्य किया।
वहीं सहायक अभियंता राजेश शाही ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के पुराने उपकरणों को अपनी सूझबूझ व तकनीकी कौशल से मेंटेनेंस कर पुन: संचालित करने का कार्य किया और कनिष्ठ अभियंता सोहन चौहान ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगालिया में रेलवे रैक के माध्यम से राख ढुलाई किए जाने पर हवा में उड़ने से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विभागीय स्तर संसाधन जुटा कर अल्प समय में लोडिंग एरिया को 400 मीटर फायर पाइप लाइन बिछा कर सात नग हाइड्रेट वाल्व लगाने का कार्य किया।