Wednesday, December 18, 2024
Homeएमपीकमिश्‍नर ने दिए प्राचार्यों एवं शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश,...

कमिश्‍नर ने दिए प्राचार्यों एवं शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश, आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी भर्ती

जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर अभय वर्मा ने विभिन्‍न ज्‍वलंत विषयों को लेकर आज संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक निर्देश दिये। इस दौरान संभाग के सभी जिलों में सभी प्रकार की छात्र वृत्तियों की स्‍वीकृतियां व भुगतान की समीक्षा की गई।

जिसमें नरसिंहपुर में इस दिशा में कम प्रगति पर असंतोष जाहिर किया गया। हाई स्‍कूल और हायर सेकेण्‍ड्री की परीक्षाफल के समीक्षा के दौरान जबलपुर जिले का हाई स्‍कूल परीक्षाफल 55 प्रतिशत होने पर कहा कि यह सबसे बुरी स्‍थति है, अत: 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस दें।

साथ ही हाई स्‍कूल और हायर सेकेण्‍ड्री में गणित और अंग्रेजी में फेल हुये बच्‍चों पर संबंधित शिक्षक को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें। उन्‍होंने कहा कि जबलपुर में जहां शिक्षा के सभी संसाधन उपलब्‍ध है फिर आखिर क्‍या कारण है कि संभाग मुख्‍यालय का रिजल्‍ट सम्‍मानजनक स्‍थ‍िति में नहीं है।

कमिश्‍नर अभय वर्मा ने पीआईयू, लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किये जा रहे विभिन्‍न निर्माण कार्यों की समीक्षा कर उनके नवीन, नवीनीकरण, पूर्ण, अपूर्ण और अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा कर कहा कि समय सीमा मे गुणवत्‍ता के साथ कार्य को पूर्ण करें। अप्रारंभ कार्यों के कार्य प्रारंभ न होने के कारण की जानकारी भी ली गई।

इसी प्रकार आरईएस के तथा सांसद व विधायक मद से बनने वाले विभिन्‍न कार्य जो अभी तक लंबित है उन पर असं‍तुष्टि जाहिर करते हुये कहा कि संबंधित एजेन्‍सी या ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया जाये और एक माह में वे उक्‍त कार्य को पूर्ण करायें। सीएम राईज स्‍कूल निर्माण की समीक्षा के साथ कहा कि स्‍कूलों में बच्‍चों की उम्र के आधार पर फर्नीचर की व्‍यवस्‍था की जाये ताकि बच्‍चों को असुविधा न हो।

बैठक में सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुये एमपीआरडीसी और पीएमजीएसवाय के अधिकारियों से सड़कों के निर्माण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की गई। जिसमें उन्‍होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायि‍का के जहां रिक्‍त पद हैं उनके लिये आचार संहिता के बाद विज्ञापन जारी कराकर पदपूर्ति करें।

संभाग के कटनी, मंडला, पार्ण्‍ढुना और सिवनी में पोषण पुनर्वास केन्‍द्रों में भर्ती बच्‍चों के संबंध में प्रगति मूलक कार्य नहीं होने पर संबंधित जिलों के जिला परियोजना अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कहा कि आंगनवाडि़यों में पानी और बिजली की उपलब्‍धता सुनिश्चित हो जाये। यदि इस दिशा में कहीं कोई कमी रहती है तो पंचायत आगे आकर कार्य कराये।

बैठक में नगरीय विकास विभाग की समीक्षा में कहा कि पानी की सप्‍लाई, जल संरचना, ग्रीन स्‍पेस और सीवरेज की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाये। कमिश्‍नर अभय वर्मा ने जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस दिशा में वे प्रगतिमूलक कार्य करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर