मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव एवं केएन लोखंडे द्वारा आज गुरुवार को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सीजीएम (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एसके गायकवाड से विद्युत कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड की बीमारी से हुए मृत विद्युत कर्मी उनके आश्रित को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दी जावेगी एवं अन्य आश्रित को भी नियुक्ति देने के शीघ्र आदेश किए जाएंगे।
वहीं अधीक्षण अभियंता श्री गुप्ता ने चर्चा के दौरान उनसे कहा कि वर्ष 2019 से ट्रांसमिशन के कर्मचारियों के द्वारा ओवरटाइम किया गया था, जिसका भुगतान आज दिनांक तक कर्मचारियों को नहीं किया गया है। जिस पर उनका कहना है कि जो जानकारी चाही गई थी, वह आ गई है, शीघ्र ही भुगतान किया जावेगा।