मध्य प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष यूएस करौसिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिपिकों की मांग का मांग पत्र आज अनिल सिंह नायाब तहसीलदार जबलपुर को सौंपा गया।
मांग पत्र में सहायक ग्रेड वेतनमान 5200-20200 में 1900 ग्रेड पे के स्थान पर 2800/- ग्रेड पे स्वीकृत किया जावे, समयमान वेतनमान मंत्रालय भोपाल के समान किए जाने, लिपिक संवर्गीय लोक सेवकों को कम्प्यूटर भता राशि 2500/- प्रतिमाह स्वीकृत करने, लिपिकवर्गीय लोक सेवकों को आगे बढ़ने हेतु विभागीय परीक्षा एसएएस पुनः प्रारम्भ किए जाने, अनुकम्पा नियुक्ति में सहायक ग्रेड 3 को सीपीसीटी से मुक्त रखा जाने, अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत लिपिकवर्गीय लोक सेवक के आश्रितों को प्राथमिक शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किए जाने, नियुक्ति में मुद्रलेखन/सीपीसीटी परीक्षा उत्रीण कर चुके लिपिकों को नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतन वृद्धि स्वीकृत किए जाने, लिपिकों का पदनाम सहायक ग्रेड 1 मुख्य अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड 2 वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड 3 कनिष्ठ अनुभाग अधिकारी, लिपिकवर्गीय लोक सेवकों को केन्द्रीय कर्मचारियों के सामान चिकित्सा सुविधा (केशलैस) प्रदान किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान योगेंद्र दुबे, ब्रजेश ठाकुर, यूएस करौसिया, अटल उपाध्याय, अमित नामदेव, राकेश गुर्जर, बसंत साहू, राकेश सुनामोरिया, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रथमेश साहू, श्रीमति उषा गायत्री अय्यर, श्रीमती शोभा गुप्ता, श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव, श्रीमती अहिल्या मर्सकोले, श्रीमती अमीषा, संध्या अग्रवाल, मिर्जा मंसूर बेग, रानू प्रिया, अनुपमा सिंह, योगेन्द्र तिवारी, संतोष दुबे, दिलीप कनौजिया, अंजू उपाध्याय, प्रतिभा जैन, नीति व्यास, नर्मदा यादव, नीता शर्मा आदि उपस्थित थे।