मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के प्रांतीय सचिव, मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सदस्य और मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसपी मिश्रा के निधन पर विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने एसपी मिश्रा के असमयिक निधन को श्रमिक क्षेत्र और विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। सभी ने कहा कि एसपी मिश्रा सहज,कर्मठ, समर्पित श्रमिक नेता थे।
फेडरेशन के राकेश डीपी पाठक, आरएस परिहार, आईके अग्रवाल, केदारनाथ अग्निहोत्री, श्याम मोहन वर्मा, सीताराम कुरचानिया, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा, निर्मल शुक्ला, विमल महापात्र, सुरेन्द्र तिवारी, दिलीप पाठक, अशोक गुप्ता, पापा अग्रवाल, बृज विश्वकर्मा, विजय डेंगरे, मनोज पाठक, एमपी तिवारी, मोहन श्रीवास, आरके शर्मा, केदारनाथ पाठक, श्री गोस्वामी, अशोक मोदक, आरके अग्रवाल, एचके डे, नवीन पाठक, जबलपुर के वरिष्ठ नेता सुनील कुरेले, यूके पाठक, इंदौर से वरिष्ठ नेता एनके यादव, मदन वर्मा, मंदसौर से खूबचंद शर्मा, सतना से एमजी सक्सेना, बीपी पटेल, छिंदवाड़ा से प्रभु नेमा, बालाघाट से आईडी पटले, सिवनी से घनश्याम खंडेलवाल, मंडला से केएल नामदेव, बड़नगर से उमाशंकर मेहता, शाजापुर से अवशार अहमद खान सहित पूरे प्रदेश के वक्ताओं ने अपने शोक संदेश में कहा कि मिश्रा जी ने अपने जीवन के 40 साल से ज्यादा कमचारियों के भीष्म पितामह आदर्श पूर्व विधायक स्वर्गीय डीपी पाठक के साथ पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की बेहतरी के लिए कर्मठता और जुछारु पन से काम किया है। डीपी पाठक के साथ एसपी मिश्रा पूरे देश में कर्मचारियों के सुदृढ़ भविष्य के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। वो अंतिम समय तक संगठन के कामों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। उनके निधन से बिजली सेक्टर ने अच्छा नेतृत्व खो दिया। यह कमी सदैव महसूस होगी। सभी ने उनके चित्र के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।