मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन कटनी के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने बताया कि एमपी सरकार के आदेश के बाद प्रदेश की बिजली कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दिवाली के पूर्व वेतन दिए जावे के निर्देश जारी किए गए हैं।
सतीश साहू ने बताया कि कंपनी प्रबंधन के निर्देश के बाद संबंधित ठेका कंपनियों के द्वारा पूरे माह का वेतन दिए जाने की बजाए सिर्फ 20 दिन का वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों का माह अक्टूबर-22 का वेतन दीपावली पूर्व किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध मे 20 अक्टूबर-22 तक का उपस्थित पत्रक संबंधित फर्म को प्रदाय किया जाना है। लेकिन ठेका कंपनियों के द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व वेतन भुगतान न कर दो किस्त में भुगतान किया जायेगा।
इस संबंध में आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि समस्त कर्मचारियों को दो किश्तों में भुगतान न कर समस्त कर्मचारियों को पूर्ण वेतन भुगतान किया जाये अथवा पूर्व निर्धारित 7 तारीख तक ही किया जाये। आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग है कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन का भुगतान दीपावली के पूर्व किये जाने पर पूरे माह का वेतन दिया जाए।