एमपी के युवा अभियंताओं की मांग: विद्युत कंपनियां खोले पदोन्नति के रास्ते

जबलपुर स्थित मप्रविमं अभियंता संघ कार्यालय में बिजली कंपनियों के सभी युवा अभियंताओ और सभी अधिकारी वर्ग की बैठक आगामी आन्दोलन की रूप रेखा तैयार करने एवं अभियंताओ एवं अधिकारियों के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हेतु आयोजित की गई।

बैठक के दौरान सभी युवा अधिकारी साथियों ने एक स्वर में यूनाईटेड फोरम के आगामी आन्दोलन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग के लिए सहमति दी, साथ ही सभी युवा साथियों द्वारा अभियंता संघ के पदाअधिकारीयो से निवेदन किया गया कि सरकार एवं प्रबधंन के साथ होने वाली अगामी बैठकों में युवा अधिकारियों के मुद्दों को प्रमुखता एवं पुरजोर तरीको से उठाया जाए।

जिसमें O3 विसंगति के साथ अन्य वेतन विसंगति एवं 14 प्रतिशत एनपीएस बढ़ाने हेतु फ्रिंज बेनेफिट पुनरीक्षिति करने हेतु, ऑर्गेनाईजेशन स्ट्रक्चर बनाकर पदोन्नति के रास्ते अन्य विभाग की तरह खोले जाएं एवं अन्य मांगों को प्राथमिकता से लेते हुए हल किया जाए। साथ ही सभी युवा साथियों ने एक स्वर में कहा जब तक प्रमुख मांगो का सकरात्मक निर्णय नहीं हो जाता, तब तक आगामी आन्दोलन रूप रेखा के अनुसार क्रियान्वित किया जाए एवं हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।

बैठक में जबलपुर स्थित सभी कंम्पनियों के साथियो ने सहभागिता दर्ज की। मीटिंग को सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से मनोज तिवारी, विकास शुक्ला, इमरान खान, हितेश तिवारी, नीलाभ श्रीवास्तव, हिमांशु अग्रवाल, विवके जसेले, देवादित्य दुबे, सौरभ सोनी, मोहनीश वाडिया, नेहा जी, गरिमा जी, राजीव सिन्हा, श्रेया घोष एवं अन्य सभी का विशेष सहयोग रहा।