मप्र ऊर्जा विकास निगम द्वारा ब्यूरो आफ इनर्जी इफिसियेंसी नई दिल्ली के मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से डिमांड साइड मैनेजमेंट ऊर्जा दक्षता पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के 50 से अधिक अभियंताओं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला का आयोजन पीके तिवारी, अक्षय ऊर्जा अधिकारी की अध्यक्षता, संजय भागवतकर, मुख्य महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य तथा एसके गिरिया, महाप्रबंधक प्रशासन, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया ।
कार्यशाला में उपभोक्ता स्तर पर ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। डिमांड साइड मैनेजमेंट ऊर्जा की मांग या खपत को कम करने की एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें अलग अलग तकनीकी विधियों से खपत को कम करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाता है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता अपनी ऊर्जा की मांग को न केवल कम कर सकते हैं बल्कि उचित मानीटरिंग करके पीक ओवर्स की मांग को भी संतुलित कर सकते हैं।
कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में ब्यूरो आफ इनर्जी इफिसियेंसी नई दिल्ली से मास्टर ट्रेनर वैभव गुप्ता सीनियर मैनेजर ईईएसएल, सुरेश पंडित सीनियर मैनेजर केपिटल पावर सिस्टम एवं सुनील सूद ऊर्जा सलाहकार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय तकनीकी सत्र में ऊर्जा सलाहकार पुलकित खोसला एवं कमलेश शाह ने ऊर्जा लेखांकन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अनिरूद्व दुबे, रेजिडेंट मैनेजर पीएचडी चेम्बर आफ कामर्स ने किया।