मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर के प्रतिनिधि मंडल के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भोपाल में बैठक कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक रूप से चर्चा कर मांगों पर समय सीमा में निराकरण का निर्णय लिया है।
यूनाइटेड फोरम के प्रदेश संयोजक व्हीकेएस परिहार ने बताया कि आज की बैठक में प्रमुख रूप से ऊर्जा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि ऐसी मांगे जिनका निराकरण संभव है उन्हें एक माह की समय सीमा में पूरा किया जाएगा एवं संगठन के साथ बैठ कर सभी मांगो पर भी चर्चा करेंगे एवं उनके निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।
उन्होंने आंदोलन को जनहित हित में स्थगित करने की फोरम से अपील की। विगत माह से यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन जारी है जिसमे 10 अगस्त को 1 दिवसीय सफल कार्य के बहिष्कार के बाद आगामी 24,25,26 अगस्त को कार्य बहिष्कार आंदोलन घोषित किया गया था, इसमें 19 अगस्त को प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में संतोषजनक निर्णयक परिणाम न होने के कारण ऊर्जा मंत्री के द्वारा आज बैठक की गई। बैठक के पश्चात यूनाइटेड फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया कि पूर्व घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में प्रस्तावित 24, 25 एवं 26 अगस्त का कार्य बहिष्कार आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।