मध्य प्रदेश में 67वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल-कूद प्रतियोगित बास्केट बॉल, खो-खो, रोड साईकिलिंग, बाक्सिंग की प्रतियोगितायें 10 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक जिले में आयोजित हो रही है, जिसमें विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों एवं ऑफिशियल के रुकने के इन्तेजाम मॉडल स्कूल की कक्षाओं में किया गया है, जिसके चलते कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लगभग 600 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को दरकिनार करते हुए छह: माही परीक्षा के ठीक पहले तीन दिवस का नियम विरुद्ध अवकाश घोषित करा दिया गया।
वहीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बीच खिलाड़ी प्रिया महावर अचानक गश खाकर गिर पडी इस घटना के चलते खिलाडियों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। प्रतियोगिता स्थल पर कोई प्राथमिक उपचार एवं एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे, एसपी वाथरे, वीरेन्द्र चन्देल, मनोज सिंह, गोविन्द विल्थरे आदि ने जबलपुर कलेक्टर मांग की है कि शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हो रही अव्यवस्था में सुधार कराकर नियम विरूद्ध अवकाश घोषित करने वाले डीईओ पर कार्यवाही की जाये।