Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीपेंशनर्स को अतिशीघ्र कराया जाये डीआर का भुगतान, बीएमएस के समारोह में...

पेंशनर्स को अतिशीघ्र कराया जाये डीआर का भुगतान, बीएमएस के समारोह में सीएम डॉ. यादव को सौंपा ज्ञापन

भोपाल में विगत दिवस आयोजित हुए भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष में पदार्पण समारोह में एक वृहद रैली के उपरांत बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरन्मय पांड्या की अध्यक्षता में स्थापना दिवस का  कार्यक्रम मनाया गया। उक्त राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का उद्धघाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया।

इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित श्रम मन्त्री प्रह्लाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के  समापन के उपरांत मध्यप्रदेश विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ (पेंशनर  महासंघ), सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की ओर से प्रदेश के पेंशनर सहित विद्युत मंडल एवं उत्तरवर्ती कम्पनियों के पेंशनर्स की प्रमुख मांगों सम्बंधी पत्र  सौंपा गया।

पेंशनर की मांग है कि माह जनवरी 2024 से लम्बित 4% (50%) महंगाई राहत का केन्द्र सरकार के अनुरूप अतिशीघ्र भुगतान कराया जाये। 15 मार्च 2024 को वित्त मंत्रालय मप्र शासन से जारी हुए आदेश को संशोधित कराते हुए 46% मंहगाई राहत का भुगतान, माह जुलाई 2023 से 8 महीने के एरियर सहित भुगतान कराये जाने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही 17 फरवरी 2024 को प्रेषित ज्ञापन पर भी उचित कार्यवाही की जाए। 

इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय महामंत्री डॉ विजय कुमार जैन, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव छिंदवाड़ा, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्षया श्रीमति राधा गुप्ता भोपाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, केजे रघुवंशी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नेम कुमार जैन, हरि सिंह मरावी, ओपी यादव, शुशील  मिश्रा, राकेश रमन आदि जबलपुर के साथी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर