यूनाइटेड फोरम की संगठन कार्यकारिणी के द्वारा कुलदीप खांडेकर के नेतृत्व में बालाघाट के लांजी किरणापुर की विधायक सुश्री हिना कावरे को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है, जबकि मध्य प्रदेश से लगे हुए अन्य प्रदेश हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा आदि प्रदेशों में संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है।
यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में विद्युत संविदा कर्मचारी नियमित भर्ती के माध्यम से विभाग में रखे गए हैं जो विभाग में निरंतर 2010-11 से सेवा में दे रहे हैं, लेकिन फिर भी ऊर्जा विभाग एवं बिजली प्रबंधन की नाकामियों के कारण आज तक विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया, जबकि भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2013 के जन संकल्प पत्र के पेज नंबर 33 बिंदु क्रमांक 9.6 पर घोषणा की थी कि विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
विद्युत संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार मध्यप्रदेश में ज्ञापन जनप्रतिनिधियों को दे रहे हैं एवं जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के लिए आग्रह किया जा रहा है, विधायक हिना कावरे ने भी मुख्यमंत्री को जल्द पत्र लिखने का आश्वासन दिया है और इसके साथ ही भोपाल जाकर ऊर्जा मंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया। वहीं यूनाइटेड फोरम ने कहा कि विद्युत संविदा कर्मचारियों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नियमित नहीं किया गया तो आने वाली जनवरी में महा आंदोलन का आगाज किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी।
इस अवसर परन कुलदीप खांडेकर, अंकित बोरकर, नितेश बंदबोचे, चेतक उइके, केशोराव डोंगरे, नितेश बांडेबुचे, सपना मरकाम, उमेश ठाकरे, रमेश लांजेवार, राजेंद्र अदमे, सतीश राहंगडाले, हिमवंती खरे, श्रीनाग, प्रकाश लिल्हारे आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।