Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीचुनाव आयोग के निर्देशों को ठेंगा: डीईओ पर मेहरबान निर्वाचन कार्यालय

चुनाव आयोग के निर्देशों को ठेंगा: डीईओ पर मेहरबान निर्वाचन कार्यालय

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पं. योगेन्द्र दुबे एवं अटल उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया की एक ही लोकसभा क्षेत्र में तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को अन्यत्र स्थानांतरण करने हेतु अनुरोध किया गया था।

उक्त शिकायत पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर द्वारा रस्म अदायगी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को मात्र निर्वाचन संबंधी कार्यों से मुक्त कर उन्हें स्वीप एवं अभिभावक छात्र मेला में बुक बैंक की स्थापना जैसा महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है, जिसमें स्वीप का प्रचार प्रसार भी हो रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत एक ही लोकसभा क्षेत्र में तीन वर्ष अथवा उससे अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों को अन्यत्र लोकसभा क्षेत्र में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये थे।

निर्वाचन आयोग के इतने स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी को जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से न हटाया जाना समझ से परे है, जबकि जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध नियम विरूद्ध अनुकंपा नियुक्तियों की जांच लोकायुक्त मप्र भोपाल द्वारा की जा रही है।

अतः मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पं. योगेन्द्र दुबे एवं अटल उपाध्याय ने पुनः भारत निर्वाचन आयोग एवं मप्र निर्वाचन पदाधिकारी से निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए तीन वर्षों से एक ही लोकसभा क्षेत्र में कार्यरत जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण एवं दण्डानात्मक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर