Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीइंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की कार्रवाई में मिला 4.5...

इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की कार्रवाई में मिला 4.5 कराेड़ कैश, 24 अन्य ठिकानों पर भी छापा

इंदौर (हि.स.)। स्थानीय कांग्रेस नेता गोलू (विशाल) अग्निहोत्री के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही है। कांग्रेस नेता अग्निहोत्री के अलावा इंदौर के विपुल अग्रवाल और तरुण श्रीवास्तव सहित 24 स्थानों पर भी ईडी की टीमें कार्रवाई कर रही हैं। अब तक लगभग 4.5 करोड़ रुपये नकद और सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं जब्त की हैं जिनकी कीमत का आकलन किया जा रहा है।

दरअसल, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री क्रिकेट सट्टा और डब्बा कारोबार के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के घेरे में हैं। वह रविवार की रात ही दुबई से लौटे थे। ईडी के अधिकारियाें ने मुंबई एयरपोर्ट पर गाेलू काे हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह गोलू के घर पर ईडी की टीम ओ छापा मारा। ईडी ने इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। गोलू अग्निहोत्री के घर पर लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई चल रही है। कांग्रेस नेता के घर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। फिलहाल अग्निहोत्री ईडी की हिरासत में हैं।

ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रियांकुश की टीम गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण राजेंद्र श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग कर रही है। तरुण के विरुद्ध फेमा, क्रॉस बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है। ईडी के मुताबिक टीम को तरुण के घर सर्चिंग में एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। इस मामले में मंगलवार देर रात लसुड़िया पुलिस ने तरुण के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। तरुण फिलहाल मुंबई में हैं। उसकी पत्नी और भाई से पूछताछ की जा रही है। ईडी ने अंकित (लसूड़िया), विनोद मित्तल (जानकी नगर) के घर भी सर्चिंग की है।

गोलू खुद का क्रिप्टो लाने की कर रहा था तैयारी

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री खुद का एक क्रिप्टो कॉइन लाने की तैयारी में थे। यह भी पता चला है कि दुबई में कांग्रेस नेता ने कई कंपनियां रजिस्टर्ड करवाई गई हैं। यह कंपनियां अपने कर्मचारी और परिचितों के नाम पर बनाई हैं। गोलू ने कई परिचितों को अपने साथ दुबई की सैर भी कराई थी। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के लैपटॉप के साथ इलेक्ट्रानिक दस्तावेज ईडी ने जब्त किए हैं।बताया जा रहा है कि ईडी गोलू के कई अन्य करीबियों को भी जांच के घेरे में लेने की तैयारी कर रही है। अग्निहोत्री के यहां से मंगलवार को ईडी के हाथ कुछ शैल कंपनियों के दस्तावेज लगे हैं। इनसे पता चला है कि कांग्रेस नेता खुद की एक क्रिप्टो करेंसी जारी करने की तैयारी कर रहा था। अधिकारियों का एक और दल भी इंदौर पहुंचा है। एक दल सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप के एक फ्लैट में भी जांच के लिए गया। कुछ कर्मचारी व नौकरों से भी पूछताछ की गई। हालांकि ईडी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि गोलू का पांच साल का डेटा तैयार किया जा रहा है। ईडी की टीम पता लगा रही कि पैसा कहां से आया और कहां-कहां निवेश किया गया। मुंबई व पुणे में भी गोलू के ऑफिस हैं। वहां पार्टनर हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। दुबई में कितना पैसा लगाया, कहां से आया, इसकी कुंडली भी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने फॉरेन मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये बात भी सामने आई कि ईडी छह माह से गोलू की गतिविधियों पर नजर रखे थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर