ऊर्जा विभाग को और अत्याधुनिक बनाने की कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपए लागत के 16 स्काईलिफ्ट/हाइड्रोलिक मशीनों का लोकार्पण किया और हरी झण्डी दिखाकर संबंधित जिलों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि सरकार की पहली प्राथमिकता है। स्काईलिफ्ट मशीनों से विद्युत मेंटेनेंस का काम कम समय में और गुणवत्ता के साथ किया जा सकेगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कई बार यह शिकायत मिलती थी कि ऊँचाई और बरसात में मेंटेनेंस करने में परेशानी आती है तथा मेंटेनेंस में अधिक समय लगता है। सरकार ने इस परेशानी को समझा और मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सभी जिलों के लिए यह 16 मशीनें क्रय की। जिसमें 2-2 स्काईलिफ्ट मशीनें ग्वालियर व भोपाल के लिए तथा बाकी संबंधित जिलों के लिए 1-1 मशीन उपलब्ध कराई गई है। इन मशीनों से 13 से 17 मीटर ऊँची लाइनों का मेंटेनेंस भी आसानी से किया जा सकेगा। कार्यक्रम में भोपाल व गुना से वर्चुअली रूप से संबधित अधिकारी भी जुडे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत व्यवस्था में निरंतर सुधार कार्य किये जा रहे हैं। तेजी से लाइनों का विस्तार, ट्रांसफार्मर संख्या व सब-स्टेशनों की संख्या में इजाफा हुआ है। विद्युत मेंटीनेशन के साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। विषम परिस्थितियों में विद्युत विभाग कार्य करता है। आने वाले दिनों में कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।