बिजली कंपनी ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नियमों का पालन, समय पर कार्य करने, उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता बरतने, शासन-कंपनी के प्रति जवाबदेही से कार्य करने के लिए कहा हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के सख्त निर्देश हैं कि लापरवाही, अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि पिछले तीन माह में 10 कार्मिकों को निलंबित किया गया हैं।
इनमें मुख्यालय से 1, इंदौर रीजन से 5, उज्जैन रीजन से 3 और सतर्कता शाखा से 1 कार्मिक निलंबित किए गए हैं। इन सभी की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसी के साथ अन्य पुराने प्रकरणों में 5 कार्मिकों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किए गए हैं।
मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्मिक इंजीनियर हैं। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने एक बार फिर कार्मिकों से नियम पालन करने, उपभोक्ता सेवाओं के प्रति गंभीरता बरतने, कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने का दुस्साहस नहीं करने की अपील की हैं।