Thursday, October 31, 2024
Homeएमपीगुप्त सूचना पर बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 20 प्रकरणों...

गुप्त सूचना पर बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 20 प्रकरणों में 4.72 लाख की बिलिंग

बिजली कंपनी ने गुप्त सूचना के माध्यम से मिली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए बिजली की चोरी के प्रकरणों में लाखों की बिलिंग की है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 181 प्रकरणों में सूचना प्राप्त होने के उपरांत 57 प्रकरणों में जांच की गई।

इनमें 20 प्रकरणों में अवैध बिजली की चोरी पाये जाने पर 4 लाख 72 हजार 838 रुपये के बिल जारी किए गए, जिसमें 6 प्रकरणों में 1 लाख 23 हजार 643 रुपये की कुल राशि प्राप्त की गई है। इनमें ग्वालियर शहर वृत्त में कुल 70 शिकायतें मिली, जिनमें से 24 की जांच की गई तथा 6 प्रकरणों में 1 लाख 18 हजार 917 रूपये की बिलिंग की गई। इसके विरूद्ध 77 हजार 243 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।

इसी तरह ग्वालियर ग्रामीण वृत्त में 26 गुप्त शिकायतों में से 11 को चेक किया गया। ग्रामीण सर्किल दतिया में 21 प्रकरणों में से 16 की जांच की गई तथा एक प्रकरण में 17 हजार 857 रुपये का बिल दिया तथा 3 प्रकरणों में 46 हजार 400 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। मुरैना में 42 शिकायतों पर 1 की जांच की गई, जबकि भिंड ग्रामीण में कुल 22 शिकायतों के विरूद्ध 5 की जांच हुई तथा इनमें से 13 की बिलिंग की गई जिनको 3 लाख 36 हजार 064 रुपये का बिल दिया गया।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा विद्युत की चोरी के प्रभावी रोकथाम एवं विद्युत के अवैध उपयोग को रोकने के लिए यह योजना चलाई गई है। योजनांतर्गत कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग के संबंध में सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक, संचा.संधा/शहर वृत्त कार्यालय के महाप्रबंधकों को लिखित अथवा मोबाईल पर दे सकता है।

हाल ही में कंपनी की वेबसाईट https://portal.mpcz.in/web/ पर ऑनलाईन सूचना देने की व्यवस्था की गई है। सफल सूचनाकर्ता को अथवा उपभोक्ता को विद्युत चोरी की क्षतिपूर्ति की पूर्ण राशि जमा होने पर, बिल की राशि के दस प्रतिशत की राशि को पारितोषिक राशि के रूप में दिये जाने का प्रावधान है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर