Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीबिजली अधिकारी ने शूटिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

बिजली अधिकारी ने शूटिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोस‍िएशन के तत्वावधान में पिछले दिनों जबलपुर में आयोजित 11वीं मध्यप्रदेश स्टेट एअर वेपन्स गन फॉर ग्लोरी शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत श‍िवयोगी जी. हिरेमठ ने 10 मीटर एअर पिस्टल पुरूष वर्ग मास्टर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

उल्लेखनीय है कि वे मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत प्रथम कर्मी हैं जिन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले कर पदक जीता। श‍िवयोगी जी. हिरेमठ एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय तैराक भी हैं। 

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने शि‍वयोगी हिरेमठ द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा भी इस वर्ष से ग्रीष्मकालीन खेल प्रश‍िक्षण श‍िविर में शूटिंग प्रश‍िक्षण की शुरुआत की गई है। शूटिंग प्रश‍िक्षण के प्रति बच्चों व किशोरों की रूचि जाग्रत हुई है और बड़ी संख्या में स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थ‍ियों ने इस वर्ष शूटिंग का प्रश‍िक्षण हासिल किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर