मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर ने शुक्रवार को झाबुआ शहर का दौरा किया। अमित तोमर ने मीटर परीक्षण लेब में स्मार्ट मीटरों का परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जिले में उपभोक्ता सुविधाओं, आपूर्ति व्यवस्था, शिकायत निवारण और राजस्व संग्रहण इत्यादि विषयों पर अधीक्षण यंत्री डीएस चौहान से रिपोर्ट ली।
अमित तोमर ने जिले के अधिकारियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जाए, कृषि क्षेत्र के लिए दस घंटे एवं अन्य क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के लिए चौबीस घंटे आपूर्ति हो। यदि कोई तकनीकी कठिनाई हो या नए कार्य के कारण बिजली बंद रखी जाए तो एसएमएस, वाट्सएप के माध्यम से समय पर सूचना प्रदान की जाए। इससे उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ेगी, उपभोक्ताओं में हमारे प्रति जिम्मेदारी का अहसास होगा।
एमडी अमित तोमर ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन, 1912, ऊर्जस पर आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान हो। राजस्व संग्रहण भी तय लक्ष्य के अनुरूप होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्रीद्वय महेंद्र पंवार और सुखदेव मंडलोई आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।