बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने कटनी जिले के प्रवास पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों के द्वारा इस दौरान प्रतिदिन कार्य के दौरान दुर्घटना में आउटसोर्स कर्मचारियों की हो रही मौतों की जानकारी दी गई।
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि समस्त आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों का बिजली कंपनियों में संविलियन किया जाये व न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत रिवाइज किया जाये। प्रदेश सरकार से संगठन अनुरोध करता है कि संगठन की मांगों पर जल्द से जल्द निराकरण करें अन्यथा संपूर्ण प्रदेश में ऐतिहासिक आंदोलन व अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल की जायेगी, जिससे प्रदेश में अंधेरा छा सकता है।
इस दौरान प्रदेश सहसचिव सतीश साहू, रामदुबे, अनिल तिवारी, अमित तथा अन्य आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।