मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फाॅर पावर एंम्प्लाइज एण्ड इंजीनियर्स के जिला संयोजक इंजी. हरीश मेहता एवं मीडिया प्रभारी महावीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बिजली कंपनी कार्यालय मेहगांव में पदस्थ उपमहाप्रबंधक कमलकांत सिंह एवं कर्मचारी भूपेश बाल्मीक के साथ 27 अगस्त 2022 को कार्य के दौरान संभागीय कार्यालय परिसर मेहगांव में बाहरी व्यक्ति वासुदेव सिंह भदौरिया पुत्र ओमहरी भदौरिया निवासी पर्रावन गांव एवं दो अन्य व्यक्तियों द्वारा गाली गलौंच, धक्का मुक्की एवं मारपीट की गई उक्त संबंध में संबंधित के विरुद्ध थाना मेहगांव में 27 अगस्त 2022 को एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
बिजली संगठन यूनाइटेड फोरम के संज्ञान में आया है कि रिपोर्ट में दर्ज व्यक्तियों की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है एवं आरोपियों के द्वारा षडयंत्रपूर्वक झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाने में आवेदन कर राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।
उक्त घटना को लेकर जिले में कार्यरत समस्त बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों में रोष व्याप्त है। इस संदर्भ में आज जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे जी को उचित एवं शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देने में संगठन के जिला संयोजक इंजी. हरीश मेहता, इंजी. कमलकांत सिंह, एचआर आदित्य सिंह, इंजी. सीएस भवेदी, दीपक पचौरी, सीपी शर्मा, महावीर सिंह, अनिल कुमार, कमलेश विसारिया, शशिकांत गोयल, मनोज चंदेल, गिर्राज राठौर एवं 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।