Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीबिजली कर्मियों को मिल सकता है गृहनगर में ट्रांसफर का लाभ, ऊर्जा...

बिजली कर्मियों को मिल सकता है गृहनगर में ट्रांसफर का लाभ, ऊर्जा विभाग ने मांगी जानकारी

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी में कार्यरत नियमित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के गृह नगर की कंपनियों में ट्रांसफर का लाभ जल्द ही मिल सकता है। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने कंपनियों से जानकारी मांगी है।

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने मैदानी अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि अवर सचिव, मप्र शासन ऊर्जा विभाग, भोपाल द्वारा ऊर्जा विभाग की कंपनियों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित कर्मचारियों की उनकी गृह नगर की कंपनी में स्थानांतरित किये जाने हेतु आवश्यक जानकारी चाही गई है। 

तत्संबंध में अनुरोध है कि आपके संकाय अंतर्गत ऐसे नियमित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों के लंबित स्थानांतरण प्रकरण की जानकारी तत्काल इस कार्यालय को प्रेषित करने का कष्ट करें, ताकि प्रकरण की वस्तु स्थिति से अवर सचिव, मप्र शासन ऊर्जा विभाग, भोपाल को अवगत कराया जा सके।

वहीं इस बारे में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि तकनीकी कर्मचारी संघ लगातार कंपनी टू कंपनी ट्रांसफर किए जाने की मांग करता रहा है, अपने परिवार को छोड़कर सैकड़ों किलोमीटर दूर रह रहे सभी नियमित, संविदा और आउटसोर्स बिजली कर्मियों को गृहनगर में ट्रांसफर का लाभ मिलना चाहिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर