एमपी यूनाइटेड फोरम ने बताया कि मध्यप्रदेश के संविदा और आउटसोर्स कर्मी 14 अक्टूबर को जबलपुर में माँ नर्मदा में दीपदान कर आंदोलन का आग़ाज़ करेंगे। इस आंदोलन के लिए 21 जिलो से बिजली विभाग के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आउटसोर्स कर्मी आएंगे। इस दिन 23 हजार बिजली इंजीनियर एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। गौरतलब है कि विद्युत विभाग की 90% व्यवस्था संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे है।
यूनाइटेड फोरम ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र के अंतर्गत आंदोलन किया जाएगा। वहीं आंदोलन की खबर के बाद कंपनी प्रबंधन और शासन वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है।
यूनाइटेड फोरम ने बताया कि आंदोलन के चलते कंपनी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित होने का भी खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान नौकरी करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आउटसोर्स कर्मियों की स्मृति में गौरीघाट में माँ नर्मदा की गोद में दीपदान किया जाएगा। इसके पश्चात गौरीघाट से शक्ति भवन रामपुर बिजली मुख्यालय तक करेंगे शक्ति प्रदर्शन रैली के माध्यम से प्रबंध संचालक को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा।
ज्ञापन में 2 सूत्री मांगे विद्युत संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए और बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनी में संविलियन किया जाए। अगर जल्द मांगे नहीं मानी गई तो पूरे मध्यप्रदेश में महाआंदोलन किया जाएगा।