Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों को प्रदान किया जाये रोकड़ प्रबंध भत्ता एवं राष्ट्रीय त्यौहार...

बिजली कर्मियों को प्रदान किया जाये रोकड़ प्रबंध भत्ता एवं राष्ट्रीय त्यौहार भत्ता, यूनाइटेड फोरम ने एमडी को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर के कार्यकारी अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर कहा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संचालक मंडल की 55वीं बैठक दिनांक 09.12.2012. में लिये गये निर्णयानुसार कंपनी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न कार्यालयों में राजस्व प्रबंधन कार्य जैसे कि राजस्व संग्रहण केन्द्र एवं वितरण केन्द्रों पर राजस्व संग्रहण कार्य, संग्रहण राशि बैकों में जमा करने का कार्य एवं बैकों से आहरित राशि कार्यालय लाने के कार्य में संलग्न लिपिकों एवं कैशियरों तथा अन्य कर्मियों के लिए 250 रुपये प्रतिमाह रोकड़ प्रबंध भत्ता स्वीकृत है।

परन्तु विगत कई वर्षों से कार्यालयो में पदस्थ कार्या सहायक राजस्व अधिकारी जो कि संबंधित कार्य कर रहे है को यह रोकड़ प्रबंध भत्ता नहीं दिया जा रहा है। सं/सं वृत्त भोपाल, नर्मदापुरम वृत्त एवं शिवपुरी वृत्त के कुछ प्रकरण फोरम के संज्ञान में आये हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालयों में राष्ट्रीय त्यौहारों पर ड्यूटी करने पर अतिरिक्त भत्ता प्रदाय किया जाता है। जो कि कई वृत्त में कार्यालय सहायक एवं सहायक राजस्व अधिकारी को प्रदाय नहीं किया गया है। यूनाइटेड फोरम की मांग है कि इस संबंध में समुचित दिशा निर्देश जारी कर पात्र कर्मिकों को रोकड़ प्रबंध भत्ता एवं राष्ट्रीय त्यौहार भत्ता प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर