स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा उत्कृृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं कार्यालयों को पुरस्कृृत किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि अनय द्विवेदी, प्रबंध संचालक, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने पुरस्कृृत अधिकारियों तथा कार्यालय प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सुनील तिवारी एमडी ट्रांसको, मनजीत सिंह एमडी जेनको, श्रीमती नीता राठौर मुख्य महाप्रबंधक -मासंप्र सहित बडी संख्या में बिजली कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्पोरेट कार्यालय से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में विपिन धगट, प्रमुख-कम्प्यूटर संचलन एवं पद्वति, विवेक चन्द्रा हेड- आईटी, संजय निगम, महाप्रबंधक -वाणिज्य एवं एसके गिरिया महाप्रबंधक-प्रशासन शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी क्षेत्र में अप्रेल 2022 की तुलना में जुलाई 2022 में 150 प्रतिशत से अधिक राजस्व संग्रहण में वृृद्वि करने वाले 11 वृृत्तों तथा 21 संभागीय कार्यालयों को भी पुरस्कृृत किया गया है।
राजस्व संग्रहण में लक्ष्य प्राप्त करने वाले वृृत्तों में शहर वृृत्त जबलपुर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पेपरलेस बिल का सफल क्रियान्वयन करते हुए माह अप्रेल की तुलना में जुलाई 2022 में सर्वाधिक 189.1 प्रतिशत की राजस्व वृृद्वि दर्ज करने का सराहनीय कार्य है जबकि संचारण संधारण वृृत्तों में मण्डला ने 173.1 प्रतिशत, सतना ने 166.7 प्रतिशत, शहडोल ने 165.1 प्रतिशत, रीवा ने 164.5 प्रतिशत, छतरपुर ने 164.03 प्रतिशत, बालाघाट ने 156.1 प्रतिशत, अनूपपुर ने 155.9 प्रतिशत, पन्ना ने 155.7 प्रतिशत, उमरिया ने 151.9 प्रतिशत तथा सागर वृृत्त ने राजस्व संग्रहण में 150.9 प्रतिशत वृृद्वि दर्ज की है।
राजस्व संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले संभागों में शहर संभाग दक्षिण ने सर्वाधिक 218.9 प्रतिशत वृद्वि दर्ज की जबकि शहर संभाग रीवा 208.3 प्रतिशत, शहर संभाग सतना 202 प्रतिशत, छतरपुर ने 200.6 प्रतिशत, शहर संभाग विजय नगर 192.8 प्रतिशत, मण्डला 186 प्रतिशत, शहर संभाग सागर 179.6 प्रतिशत, शहर संभाग पश्चिम 179.4 प्रतिशत, बीना 179.1 प्रतिशत, बालाघाट 176.3 प्रतिशत, शहर संभाग छिंदवाडा 174.1 प्रतिशत, शहर संभाग पूर्व जबलपुर 173.1 प्रतिशत, शहर संभाग उत्तर जबलपुर 172.3 प्रतिशत, सौंसर 171.9 प्रतिशत, शहडोल 165.2 प्रतिशत, पवई 156.8 प्रतिशत, अनूपपुर 155.9 प्रतिशत, पन्ना 155.5 प्रतिशत, मैहर 154.7 प्रतिशत, उमरिया 151.8 प्रतिशत तथा नरसिंहपुर संभाग प्रतिशत की राजस्व संग्रहण में 151.3 वृृद्वि के साथ उत्कृृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागों की सूची में शामिल होने में सफल रहा।