एमपी में सोमवार 8 अगस्त की सुबह से बिजली कर्मी नहीं करेंगे कोई काम: न फाल्ट सुधरेंगे, न राजस्व संग्रह होगा

एमपी की बिजली कंपनियों सभी कार्मिक इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 के विरोध में सोमवार 8 अगस्त को सुबह 8 बजे से कार्य बहिष्कार आंदोलन करेंगे। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। बिजली कर्मी न तो मेंटेनेंस करेंगे, न ही फाल्ट सुधरेंगे, राजस्व संग्रह भी नहीं किया जाएगा।

एमपी यूनाइटेड फोरम की रविवार की शाम फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार के नेतृत्व में बुलाई गई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सोमवार 8 अगस्त को सुबह 8 बजे से आपातकालीन कार्यों को छोड़कर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

इससे पहले फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार ने पत्र लिखकर प्रदेश की सभी कंपनियों के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन की सूचना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दे दी है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉईज़ एन्ड इंजीनियर्स तथा ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्रीय विद्युत मंत्रालय को पहले ही नोटिस दे रखी है कि जिस दिन इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 संसद में रखा जायेगा, उसी दिन 8 अगस्त को देशभर के तमाम बिजली कर्मचारी व इंजीनियर उसी समय काम बंद कर पूरे दिन व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे।