मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ ने मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत अभियंताओं व रसायनज्ञों को नियमित अंतराल पर चालू प्रभार प्रदान करने कंपनी प्रबंधन को स्मरण पत्र लिखा है।
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के महासचिव इंजी. विकास कुमार शुक्ला ने मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत अभियंताओं व रसायनज्ञों को वरिष्ठता के आधार पर चालू प्रभार देने हेतु पत्र लिखकर मांग की तथा बताया कि हर संवर्ग मे पद रिक्त होने के बाद भी सभी संवर्ग मे चालू प्रभार नहीं दिए जा रहे है, अभियंताओ की जायज मांग को लगातार नजर अंदाज़ किया जा रहा है।
अभियंता संघ ने पूर्व में पत्र के माध्यम से प्रबंधन को अवगत कराया था कि कंपनी के विभिन्न इंजीनियरिंग संवर्गों (यथा अति. मुख्य अभियंता से मुख्य अभियंता , अधीक्षण अभियंता से अति. मुख्य अभियंता, कार्यपालन अभियंता से अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता से कार्यपालन अभियंता और रसायनज्ञ से वरिष्ठ रसायनज्ञ) में वरिष्ठता और रिक्त पदों के आधार पर चालू प्रभार प्रदान करने हेतु पत्र लिखा था । जिसका क्रियान्वय आज दिनांक तक लंबित है जब कि समान संवर्ग मे एक ही कार्मिक को अतिरिक्त प्रभार भी दिए जा रहे है जो पूर्णतः अतार्किक है।
संगठन ने कहा है कि विभिन्न इंजीनियरिंग संवर्गों में लगभग 200 से अधिक पद रिक्तियों की उपलब्धता के बावजूद कंपनी नियमित रूप से अधिकारियों को चालू प्रभार नहीं दे रही है, जिससे कंपनी में एक प्रकार का ठहराव पैदा हो गया है। जहा एक ओर किसी व्यक्ति को उच्च स्तर पर पदोन्नति या चालू प्रभार देने से कर्मचारियों में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होता है साथ ही प्रबंधकीय गुणों का विकास भी होता है।
अभियंता संघ ने कहा कि सहायक अभियंताओं व रसायनज्ञों जो 2006 से कंपनी में शामिल हुए को वरिष्ठता और रिक्त पदों पर पदोन्नत या चालू प्रभार प्रदान करना लंबे समय से प्रतीक्षित है। इसके अलावा वर्तमान परिद्रश्य में, सभी रिक्त पदों पर चालू प्रभार देना प्रशासनिक और तकनीकी द्रष्टी से कंपनी के लिए हितकर होगा।
उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर, अभियंता संघ ने एक बार पुनः मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक को स्मरण पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि कार्मिकों को उचित समयान्तराल पर पदोन्नति या चालू प्रभार देने से कार्मिकों मे प्रबंधकीय गुणों का विकास होता है। जिससे वह अधिक ऊर्जा एवं मनोयोग से कंपनी की उत्पादकता वृद्धि मे सहयोग प्रदान कर सकता है।
साथ ही अभियंता संघ ने प्रबंध संचालक एमपी जेनको को धन्यवाद प्देते हुए कहा कि कंपनी ने इंजीनियरों को उनकी उच्च वेतनमान स्वीकृति तिथि को संशोधित करने का विकल्प प्रस्तुत करने के लिए एक और अवसर प्रदान किया।