मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय के साथ कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए और इसके पश्चात प्रतिमा के सामने 12 बजे से 2 बजे तक उपवास रख कर प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा।
उपवास में अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, देव दोनेरिया, प्रशांत सोंधिया, बृजेश मिश्रा, अभितेज त्रिपाठी, मुकेश मरकाम, धीरेंद्र सिंह, विश्वदीप पटेरिया, संतोष मिश्रा, संजय गुजराल, आलोक अग्निहोत्री, अर्जुन सोमवंसी, मुकेश चतुर्वेदी, पंकज, स्वदेश जैन, योगेंद्र मिश्रा, अजीत वर्मा, चंदू जाउलकर, शंकर वानखेडे, रामसिंह रघुवंशी, प्रदीप पटेल आदि शामिल थे।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बताया कि लिपिकों की वेतन विसंगति रमेशचंद्र शर्मा आयोग की अनुशंसा के अनुसार सुधारी जाए, पुरानी पेंशन दी जावे, पदोन्नती चालू की जाए, मुख्यमंत्री चिकित्सा बीमा योजना लागू की जाये, जीवन बीमा योजना की राशि 2 सौ के स्थान पर 5 सौ रुपए काटे जावें, सातवें वेतनमान के अनुसार आवास भत्ता दिया जावे, कार्यभारित स्थापना बंद कर नियमित स्थापना की जावे, उपयंत्रियों को प्रमोशन का मौका दिया जावे, अनुकम्पा नियुक्ति रिक्त पदों में की जावे आदि 17 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन महात्मा गांधी की प्रतिमा को सौंपा गया।