मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट आज बुधवार को पेश हुआ। विधानसभा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट प्रस्तुत किया।
मध्यप्रदेश के बजट में अटल कृषि ज्योति योजना में 10 हॉर्सपावर ऊर्जा प्रभार में सब्सिडी के लिए 11 हजार 65 करोड़ रुपये का प्रावधान।
15वें वित्त आयोग के अनुसार अपेक्षित सुधार करने पर सहायता हेतु 7612 करोड़ रुपये का प्रावधान
अटल गृह ज्योति योजना हेतु 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान।
रीवैम्प्ड डिस्ट्रीव्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) हेतु 3156 करोड़ रुपये का प्रावधान।
मप्रविम द्वारा 5 एचपी के कृषि पम्पों/थ्रेशरों तथा एक बत्ती कनेक्शन को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय हेतु प्रतिपूर्ति हेतु 2300 करोड़ रुपये का प्रावधान।
अटल कृषि ज्योति योजना हेतु 780 करोड़ रुपये का प्रावधान।
मप्र उपकर अधिनियम 1982 के अन्तर्गत ऊर्जा विकास उपकर का ऊर्जा विकास निधि को अन्तरण हेतु 600 करोड़ रुपये का प्रावधान।
उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली का सुदृढ़़ीकरण हेतु 565 करोड़ रुपये का प्रावधान।
टैरिफ अनुदान हेतु 440 करोड़ रुपये का प्रावधान।