Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीऊर्जा मंत्री की घोषणा: विद्युत हानियों को कम करने भिंड में होंगे...

ऊर्जा मंत्री की घोषणा: विद्युत हानियों को कम करने भिंड में होंगे 180 करोड़ रुपये के कार्य

मध्य प्रदेश के जिलों में विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि स्वीकृत की गई है। भिंड जिले की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 180 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये है। केन्द्र सरकार द्वारा रिवेपंड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 140 करोड़ रुपये और प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि भिंड जिले में अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापना, 42 किलोमीटर 132 KV अति उच्च दाब लाइन का निर्माण, 6 नवीन 33/11 KV उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 25 स्थानों पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, दो 33/11 KV उप केंद्रों में क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापना और 66 किलोमीटर 33 एवं 11 KV उच्च दाब फीडर्स का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इससे जिले में आगामी 10 वर्षों की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर