Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश: विद्युत उपभोक्ता की संतुष्टि पर...

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश: विद्युत उपभोक्ता की संतुष्टि पर सर्वोच्च प्राथमिकता से करें फोकस

विद्युत उपभोक्ता की संतुष्टि पर फोकस करें और यही विभाग की भी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश मंत्रालय में विभागीय समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के लिये सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ट्रिपिंग की सतत समीक्षा कर इसे कम करने के हर संभव उपाय करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की जिन शिकायतों का निराकरण किया जा सकता है, उन्हें तुरंत निराकृत करें। रबी सीजन के लिये सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी कर लें। किसानों को पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।

प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने बताया कि 20 प्रतिशत ट्रांसफार्मर की लैब में टेस्टिंग की जा रही है। जिस कंपनी के ट्रांसफार्मर ज्यादा फेल होंगे, उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी हाइड्रल और थर्मल प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन हो रहा है। अत: रबी सीजन में बिजली की समस्या नहीं आएगी। इस दौरान एमडी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी विवेक पोरवाल भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर