Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीऊर्जा मंत्री ने पूजा-अर्चना कर ग्रहण किया पदभार, कहा- उपभोक्ता संतु‍ष्टि और...

ऊर्जा मंत्री ने पूजा-अर्चना कर ग्रहण किया पदभार, कहा- उपभोक्ता संतु‍ष्टि और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मुख्य लक्ष्य

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर भोपाल में मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति और बिजली उत्पादन में वृद्धि करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रशासनिक खर्चे कम करके बिजली दरों को नियंत्रित करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के लिये की जाने वाली बिजली कटौती में पानी के सप्लाई के समय का ध्यान रखा जायेगा।

ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली की बचत करें और समय पर बिजली बिल का भुगतान करें। इससे विद्युत कंपनियों की देनदारी कम होगी, जिससे बिजली की दरें बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, ओएसडी ऊर्जा विभाग विजय गौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर