Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीआज जबलपुर आएंगे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कुछ देर रुकने के...

आज जबलपुर आएंगे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कुछ देर रुकने के बाद होंगे भोपाल रवाना

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज शनिवार 29 जून की दोपहर 3:30 बजे चित्रकूट से कार द्वारा भेड़ाघाट पहुँचेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर भेड़ाघाट में कुछ देर रुकने के बाद शाम 4:30 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को मैहर जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम अमदरा में जन चौपाल लगाकर लोगों की बिजली संबंधी समस्याएं सुनी थी और इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने और उनकी समस्यायों के निराकरण के लिए वह 50 जनचौपाल में शामिल होंगे। साथ ही ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर