Monday, January 27, 2025
Homeएमपीऊर्जा मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ, बिजली कंपनियों में एमडी...

ऊर्जा मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ, बिजली कंपनियों में एमडी करेंगे ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सशक्त गणतंत्र को साकार करने में नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र के मूल्यों को अपनाने के लिये हर नागरिक को स्वप्रेरणा से अपने कर्त्तव्यों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। ऊर्जा मंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि बिजली का सदुपयोग करें। अनावश्यक बिजली का उपयोग नहीं करें।

बिजली कंपनियों का मुख्यालय- शक्ति भवन जबलपुर

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी पाण्डुताल मैदान में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर अनय द्विवेदी सुरक्षा स‍ैनिकों की परेड की सलामी लेंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सुरक्षा निकाय बैण्ड दल द्वारा राष्ट्रीय गीतों की धुन प्रस्तुत की जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम, डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव गुप्ता एवं बिजली कंपनियों के वरिष्ठ अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त रहेंगे।

समारोह में सुरक्षा निकाय व बालक मंदिर स्कूल के विद्यार्थ‍ियों द्वारा बैंड प्रदर्शन किया जाएगा। पावर मैनेजमेंट कंपनी के छह व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले सात ख‍िलाड़‍ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बालक मंदिर स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय में भी कई आयोजन होंगे। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि न्यू सभागार के पास आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9 बजे प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ध्वज वंदन करेंगी। इसके बाद प्रबंध निदेशक का गणतंत्र दिवस उद्बोधन होगा। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य, उपलब्धि अर्जित करने वाले 103 कार्मिकों को सोने, चांदी के सिक्के, प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि आयोजन के बाद पोलो ग्राउंड  परिसर स्थित ग्राउंड पर ही महिला अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच भी होगा।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा स्थित मुख्यालय में 26 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे गणतंत्र दिवस पर प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल राष्ट्रीय ध्वाजारोहण करेंगे। इस अवसर पर प्रबंध संचालक द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स (टीएलएम), 416 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा  ट्रांसको कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। एमपी ट्रांसको का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर नयागांव के परिसर में आयोजित है। जहां प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह में  विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 ट्रांसको कार्मिकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमपी ट्रांसको के विभिन्न कार्यालयों, सब-स्टेशनों में भी रोशनी की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर