मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिजली की बकाया राशि की वसूली शिविर लगाकर और समझाइश देकर करें। उन्होंने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं के साथ यथा संभव शालीनता के साथ पेश आएं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि विद्युत बिलों में सुधार की कार्यवाही भी जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने गत दिवस सागर जिले की देवरी में बिजली बिल वसूली के दौरान हुई घटना पर भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सागर जिले की यह घटना मीडिया/सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आते ही उक्त प्रकरण में दोषी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है एवं सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी नोटिस दिया गया है।